बागेश्वर पुलिस ने भ्रामक एवं गलत सूचना प्रसारित करने पर एक व्यक्ति का चालान
*बागेश्वर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में पुलिस के बारे में भ्रामक एवं गलत सूचना प्रसारित करने पर एक व्यक्ति का चालान करते हुए भविष्य हेतु दी गयी सख्त हिदायत-*
नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14/12/2022 को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 56 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई। इस सम्बन्ध में बागेश्वर पुलिस की फेसबुक पोस्ट पर एक व्यक्ति द्वारा कमेंट कर *पेटियों की संख्या 56 ना होकर 70 होना बताया* और उसका वीडियो दिखाने की बात कही जो भ्रामक सूचना प्रसारित कर रहा था।
जिस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । इस पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान व्यक्ति रोहित सिंह निवासी मंडलसेरा बागेश्वर के रूप में की गयी। पुलिस द्वारा रोहित सिंह से इस बारे में पूछताछ की तो उसके द्वारा भूलवश व गलती के कारण ऐसा करना बताया गया । कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गयी।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस की छवि को खराब करने के लिए किसी भी प्रकार की सूचना प्रसारित की जाएगी उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया