सोमेश्वर विधुत उपभोक्तओं का विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

माननीय उपभोक्ता शिकायत मंच अल्मोड़ा द्वारा विद्युत विभाग संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सोमेश्वर में एक कैंप का आयोजन किया गया उपभोक्ताओं की बिलिंग मीटर रीडिंग व अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया

 

 

 

 

 

 

साथ ही अधिक समस्याएं बिल नहीं बनने की आने से टीडीएस कंपनी के सुपरवाइजर ललित पांडे से फोन पर मंच के सदस्यों द्वारा चेतावनी दी गई कि कोई भी घर बैठे बिल नहीं बनवाए गा समय-समय पर उपभोक्ताओं को बिल दिया जाए और उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई उपखंड अधिकारी संतोष अग्रवाल का कहना है

 

 

 

 

 

 

 

ज्यादातर समस्याएं बिल का ना आना है साथ ही ज्यादा बिल का आना व अन्य समस्याएं जिसमे आज टोटल 12 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 9 का निस्तारण वहीं पर किया गया 3 शिकायतों के लिए 3 दिन का समय दिया गया है उन्होंने कहा हमारे विद्युत विभाग का टोल फ्री नंबर 1912 है जिसमें उपभोक्ता अपनी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकता है शिकायतों की समाधान के लिए आए हुए अधिकारी न्यायिक सदस्य चामू सिंह घसियाल तकनीकी सदस्य ओपी दीक्षित उपखंड अधिकारी संतोष अग्रवाल अवर अभियंता खुशाल सिंह नेगी कार्यालय सदस्य पंकज जोशी उपस्थित रहे

 

 

 

 

 

 

 

उपभोक्ता रवि शंकर उपाध्याय का कहना है पिछला बिल समायोजित नहीं किया गया जिससे बिल में पिछला बिल का पैसा जोड़कर आ रहा है उपभोक्ता हरीश चंद्र जोशी का कहना है मीटर जून माह में लगाया गया था जिसका अभी तक बिल नहीं आया है उपभोक्ता दीपचंद भट्ट का कहना है चक्की के लिए कनेक्शन के लिए अगस्त माह में बिल जमा कर दिया था अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है

 

 

 

 

 

 

उपभोक्ता पूरन गिरी गोस्वामी 6 महीने से बिल नहीं आया है एक साथ बिल आने से पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे बिल समय पर पहुंच जाए जिन गांव में बिल समय पर नहीं पहुंच रहे हैं अर्जुन राठ सोमेश्वर बाजार बजेल वमन फल्या मल्लखोली रातु राठ टाना नरंतोली रनमन भंवरी सुपाकोट बाबरी ककराड बजेल निरई शिमखोला पोखरी कोटुली हटूड़ा पलुडा आदि

 

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *