Big Breking उत्तराखंड में यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत
पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर त्रिशूला धारकोट के पास दर्दनाक सड़क हादसा , आल्टो कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरी , घटना में वाहन सवार दो लोगो की घटना स्थल पर हुई मौत, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से दोनो शवों को बरामद कर लिया है । ये लोग त्रिशूला से देवखाल जा रहे थे ।