आज उत्तराखंड बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर के ऊपर गिरा बोल्डर

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग पर खचडू नाले के पास पहाड़ी से सरके कुछ बोल्डरों ने वहां से गुजरती एक कार MAHINDRA MARAZZO नंबर DL 8 CAX 7810 को क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

 

 

 

 

इस कार में दिल्ली से आया परिवार सवार था जो श्री बद्रीनाथ यात्रा कर लौट रहा था। उसी समय थानाध्यक्ष गोविंदघाट नरेंद्र सिंह, उप0निर0 अजीत डबराल व अन्य पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह न कर अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचे

 

 

 

 

 

और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला तथा वहाँ से गुजर रहे बाइकर्स की सहायता से गाड़ी को धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।अपने साहसिक कदम एवं मानव सेवा की भावना से पुलिसकर्मियों ने जो साहस दिखाया मौके पर मौजूद लोगों ने खूब तारीफ की।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *