“Support To Educate a Child”“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”
ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा” दें थीम को सफल बनाने के लिए ऑपरेशन मुक्ति टीम/ए0एच0टी0यू0 द्वारा राजकीय इण्टर कालेज दफौट स्कूली बच्चों व स्थानीय जनता को किया जागरूक
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम के तहत अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन /नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति” के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति/ए0एच0टी0यू0 बागेश्वर टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण ( अवेयरनेस/ इनफ़ोर्समेंट पीरियड) के अनुक्रम मे आज
दिनांकः 31.08.22 को राजकीय इण्टर कालेज दफौट में एवं अन्य जगहों पर ऑपरेशन मुक्ति टीम/ए0एच0टी0यू0 टीम में श्री टी० आर ० बगरेठा एवं जिला प्रशासन कि संयुक्त टीम के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए राजकीय इण्टर कालेज दफौट स्कूली बच्चों, अध्यापकों व स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति,मानव तस्करी, अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे
तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें । अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है । साथ ही बाल श्रम, बाल – विवाह, बाल भिक्षावृत्ति सम्बन्धित नाटक प्रस्तुति कर जागरुकता अभियान चलाया गया।
तत्पश्चात वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बंध, ए0एच0टी0यू0 हेल्प लाईन न0 7579245340, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के लिये जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930, पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या हैल्पलाईन न0- 112, 1090 पर दर्ज करायें,
जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों को नशे का सेवन ना करने व भांग की खेती ना किये जाने की अपील की गई तथा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
इसी क्रम में टीम द्वारा स्कूली बच्चों, स्थानीय जनता के साथ रैली निकालकर, पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ”
सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान टीम को कोई बच्चा बाल भिक्षावृत्ति करते हुए एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त होना नहीं पाया गया। ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें के तहत बाल श्रम, बाल – विवाह, बाल भिक्षावृत्ति सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया