हिंदू जागरण मंच की पनुवानौला इकाई द्वारा गावों में बाँटे तिरंगे
पनुवानौला हिंदू जागरण की पनुवानौला इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वहां की ग्राम सभा के सहयोग से ग्राम प्रधान के साथ मिलकर तिरंगा ध्वज वितरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष नीरज जोशी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है।
देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव संपूर्ण देश में जोश खरोश के साथ मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले क्रांतिवीरों को याद किया गया एवं तिरंगा ध्वज वितरण कर लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोपाल मेहता , ग्राम प्रधान शोभा सुयाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष हिजाम रवि जोशी, दीपक सुयाल, अमित गैड़ा, मोहित जोशी, ऋतिक आर्या, पारस साह, चंद्रमणि पाण्डे,भारती जोशी, दीपा आर्या , हीरा देवी , दीपक गैड़ा, बलवंत सिंह, अमित जोशी, मोनू भट्ट, आदि लोग उपस्थित रहे।