आशा फैसिलेटर का मोबिलिटी भत्ता 20 दिन के बदले 30 दिन किया जाय –रेनू नेगी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड की आशा फैसिलेटर प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी ने डायरेक्टर N.H.Nएवं प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड राजेश कुमार से देहरादून में मिलकर आशा फैसिलेटरो की समस्यायों के संबंध में अवगत कराया गया ।

 

 

 

श्रीमती रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री ने भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय आशा कर्मचारी की उपधायक्ष ने राजेश कुमार से आशा एवं फैसिलिटेटर की समस्यायों के निराकरण करने मांग की

 

 

श्रीमती रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महा संघ देहरादून से उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो और अखिल भारतीय मजदूर संघ द्वारा लगातार मानदेय व स्थाई डियूटी के लिए अवगत कराया गया है लेकिन तत्कालीन सरकार ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के मानदेय व धन राशि के लिए शासनादेश जारी किया गया है लेकिन कुछ धन राशि आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के खाते में आ गई बाकी धन राशि अभी तक खातों में नहीं पहुंच पायी।

 

 

भारतीय मजदूर संघ के अंतर्गत आशा फैसिलिटेटरो ने 20दिन की डियूटी को तीस दिन करने के लिए सोमवार को राजेश कुमार प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून को ज्ञापन दिया। आशा फैसिलेटरो को20दिन की मौबोलिटी दी जाती लेकिन तीस दिन काम कराया जाता है। आशा फैसिलेटरो का व भारतीय मजदूर संघ के आशा कर्मचारी महासंघ ने आशा फैसिलेटरो को 20दिन की मोबोलीटी के बजाय तीस दिन की स्थाई डियूटी केलिए ज्ञापन सौंपा।

 

 

ज्ञापन सोपते हुए आशा फैसिलिटेटर भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी,अरबन आशा फैसिलेटर, श्रीमती लक्ष्मी कुकरेती, श्रीमती सुमित्रा चौहान, आदि आशा फैसिलेटर भारतीय मजदूर संघ की मात्र शक्ति महजूद रहीं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *