इन बैंकों में निकली सरकारी नौकरी 6 हजार पदों के लिये निकली नियुक्ति ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी। बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 6,432 पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 22 अगस्त या उससे पहले इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। पीओ पोस्ट के लिए होने वाला एग्जाम ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नियुक्ति मिलेगी। इसके साथ उम्मीदवार को आकर्षक तनख्वाह भी दी जाएगी।
इन बैंकों में निकली भर्तियां
बैंक ऑफ इंडिया में – 535
कैनरा बैंक में – 2500
पंजाब नेशनल बैंक में – 500
पंजाब एंड सिंध बैंक में – 253
यूको बैंक में – 550
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में – 2094
बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण- प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू।
ऐसे करें आवेदन
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
होमपेज पर दिख रहे पीओ भर्ती के लिंक पर जाएं
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें
भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें