उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023- प्रशिक्षण के बाद पहले दिन जांची गई 250 उत्तरपुस्तिकाएं

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।जीजीआईसी अल्मोड़ा में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की 250 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। हाईस्कूल और इंटर के 46 परीक्षक और 10 प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे।

चार प्रधान परीक्षक रहे अनुपस्थित 

शनिवार को मास्टर ट्रेनरों ने परीक्षकों को मूल्यांकन के तरीके बताए। उप नियंत्रण यूसी पांडे ने बताया कि मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में 75 परीक्षक और 8 प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। जिसमें से 14 परीक्षक और चार प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में नियुक्त किए गए 166 परीक्षकों में से 32 अनुपस्थित रहे। नियुक्त किए गए 17 प्रधान परीक्षकों के सापेक्ष छह अनुपस्थित रहे।

हाईस्कूल के विभिन्न विषयों की 80 और इंटर की 170 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्र में हाईस्कूल की 34,261 और इंटर की 64,736 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में आठ और इंटरमीडिएट के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *