अल्मोड़ा महिला कल्याण संस्था द्वारा आर्मी के 150 अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी
महिला कल्याण संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अल्मोडा में आर्मी के अधिकारियों व 150 जवानों को राखी बांध कर उनके दीघार्यु व उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
सदस्यों ने कहा कि उन्हें सेना के वीर जवानों को राखी बांध कर र्गव का अनुभव हो रहा है क्योंकि इन्हीं की बदौलत पूरा देश सुरक्षित रहता है ।संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि इससे पूर्व 3000 राखीयां संस्था की ओर से सरहद पर देश की रक्षा के लिए तैनात जवानों के लिए भेजी जा चुकी हैं ।
महिलाओं ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ जवानों को तिलक कर उनकी आरती उतारी व राखी बांधी फिर मुख मीठा किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।जवानों ने संस्था की बहनों को देश की रक्षा करने का वचन दिया।कायर्क्रम की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल व संचालन उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय सचिव पुष्पा सती ने किया ।
कार्यक्रम में गीता शाह आशा पंत ममता चौहान सरला बिष्ट राधिका जोशी अनुराधा अग्रवाल आशा र्कनाटक मंजू जोशी दीपा जोशी मंजू रावत रमा जोशी अनीता रावत रेखा चौहान रीता जोशी शांति शाह सुनयना मेहरा दीपा सतीश जोशी चंद्रा अग्रवाल अदिति अग्रवाल मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित थीं ।इसके साथ ही डॉक्टर जे सी दुर्गापाल र्कनल
आदि का योगदान रहा