Weather Update :उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान,पर्वतीय क्षेत्रों में पाला बढ़ा सकता है परेशानी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा और दिनभर धूप खिली। हालांकि, सर्द हवाओं से कंपकंपी बढ़ गई।

मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी है। मंगलवार को चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी वर्षा-बर्फबारी नहीं हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है। जबकि, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पेटशाल के जंगल में आग की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की त्वरित कार्रवाई- आग पर पाया नियंत्रण

अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की आशंका है। स्थान, अधिकतम, न्यूनतम देहरादून, 21.4, 6.6 ऊधम सिंह नगर, 16.5, 10.6 मुक्तेश्वर, 12.8, 1.4 नई टिहरी, 14.4, 3.0

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना देघाट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, बच्चों तक पहुंचाई लाभप्रद जानकारियां नशे से दूर रहकर ही उज्जवल भविष्य की राह है आसान, दिये महत्वपूर्ण टिप्स

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह के समय धूप खिली रही परंतु अपराह्न बाद आसमान बादलों से घिर गया, मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में सामान्य रूप से हल्के बादल छाएंगे हल्की वर्षा हो सकती है सुबह घाटी क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *