हमने भी सुना है आप भी सुनये और जानिये कैलाश मानसरोवर की महिमा को
हिन्दू मान्यता के अनुसार, कैलाश मानसरोवर पर्वत को भगवान् शिवजी का निवास स्थान माना जाता है। मगर आज तक कोई भी मनुष्य कैलाश मानसरोवर पर्वत पर चढ़ नहीं सका है।
एक विदेशी ने पहली पहली बार ” गूगल अर्थ ” द्वारा कैलाश मानसरोवर पर्वत का विडियो बनाया है, जिसमें बहुत ही अविश्वसनीय और विचित्र दृश्य देखने को मिलें हैं और उसका विवरण सुन कर आप विस्मयपूर्वक रह जाएंगे।
विडियो में बताया गया है कि विश्व में अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि कैलाश मानसरोवर पर्वत पर पत्थर की मूर्तियाँ बनी हुई हैं ,जो 250 फुट ऊंची हैं…. जी हाँ , 250 फुट ऊंची, यह बहुत ही विस्मय और आश्चर्य की बात है कि वह इतनी ऊंची मूर्तियाँ किसने और कैसे बनाई होंगी जब कि कैलाश मानसरोवर पर्वत करोड़ों साल पुराना है।
बड़े आश्चर्य की बात है कि भगवान् शिवजी के निवास स्थान, कैलाश मानसरोवर पर्वत के अविश्वसनीय तथ्यों के बारे आज तक किसी को पता ही नहीं चला। मनुष्य तो यही कह सकता है कि भोले नाथ की लीला अपरम्पार है।