Uttrakhand News :उत्तराखंड परिवहन निगम ने 15 बस परिचालकों को ड्यूटी से बचने पर सेवा से बर्खास्त करने का दिया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

बसों पर निर्धारित किमी पूरे न करने और मार्ग पर ड्यूटी से बचने वाले 15 परिचालकों को उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) ने सेवा से बर्खास्त करने का अंतिम नोटिस थमा दिया है।

इनमें नियमित समेत संविदा व विशेष श्रेणी के परिचालक भी शामिल हैं। इनमें किसी का प्रतिदिन का बस संचालन औसत 33 किमी है तो किसी का 50 किमी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

💠एक माह में 5000 किमी बस पर संचालन पूरा करना अनिवार्य

निगम के अनुसार, हर परिचालक को एक माह में 5000 किमी बस पर संचालन अनिवार्य रूप से पूरा करना है। इन सभी को 31 अक्टूबर तक का समय निर्धारित 5000 किमी पूरे करने का दिया गया है। एक तरफ परिवहन निगम परिचालकों की कमी के कारण बसों को मार्ग पर नहीं भेज पा रहा, दूसरी तरफ कुछ परिचालक मौज काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:हल्द्वानी में हुआ बड़ा हादसा,नहर में गिरी कार,बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 3 घायल

स्थिति यह है कि कई बार बसें बिना परिचालक ही मार्ग पर भेजी जा रहीं हैं। लंबी दूरी के मार्ग पर तो टिकट काउंटर से यात्रियों के टिकट बनाकर बस रवाना दी जा रही, लेकिन स्थानीय मार्गों पर यात्रियों को बसों की कमी झेलनी पड़ रही।