Uttrakhand News :गंगोत्री हाईवे के पास काम करते समय बीआरओ के दो मजदूर नदी में गिर गए,एक की मौत

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पोखू देवता मंदिर के पास काम करते समय बीआरओ के दो मजदूर नदी में गिर गए। पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दोनों मजदूरों की ढूंढखोज की गई
💠इस दौरान एक मजूदर की मौत हो गई।
💠उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है।
रविवार को नदी में गिरे एक घायल मजदूर को रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है। जबकि दूसरे मजदूर को ढूंढने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू चालाया। जिसके बाद दिल बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल का शव बरामद हुआ। जबकि घायल सुमन बहादुर निवासी नेपाल का इलाज जारी है।