Uttrakhand News :इस वर्ष बदरीनाथ धाम कपाट खुलने के मौके पर पहली बार सुनाई देगी उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के मस्कबाजे की धुन

0
ख़बर शेयर करें -

बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस वर्ष कपाट खुलने के मौके पर सेना की बैंड धुनों के साथ ही पहली बार उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के मस्कबाजे की धुन भी श्रद्धालुओं को सुनाई देगी।

चमोली होमगार्ड के प्रभारी कमांडेंट दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि होमगार्ड कमांडेंट जनरल केवल खुराना की पहल पर होमगार्ड के जवानों की मस्क बाजे की टीम तैयार की गई है, जो देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। ऐसे में पहली बार विभाग ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर टीम के प्रदर्शन की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से कपाट खुलने के साथ ही 12 से 14 मई तक धाम में मस्क बाजा की प्रस्तुति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चमोली में भी पिछले दिनों जमकर बर्फबारी के चलते उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एवलांच का ऑरेंज अलर्ट किया जारी,खतरे को लेकर ऐहतियात बरतने के दिए निर्देश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *