Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई संपन्न,यह लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है। बुधवार यानी 21 फरवरी को हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

इस दौरान 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। वहीं, राज्य के बजट प्रस्ताव को मंजूरी के साथ वहां के लिए करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

बता दें कि धामी सरकार ने देहरादून विधानसभा में बजट सत्र को 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। वहीँ, उनकी ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा, इसका निर्णय आगामी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लेने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

 

💠एक नजर कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलों पर:-

 

💠ऊर्जा विभाग का लेखा विवरण सदन पटल पर रखा जाएगा।

💠आवास विभाग के रेरा के दो संसोधन कैबिनेट में पास किया गया।

💠EWS प्रोजेक्ट में अब ऊंचाई की कोई रोक नहीं होगी, मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत प्रदान किया गया है।

💠डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रमोशन को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

💠जमरानी बांध और सौंग से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त थानाध्यक्ष सल्ट ने थाने में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गोष्ठी

💠सरफेस वॉटर में बोरिंग पर रोक लगाई गई।

💠गैंगस्टर एक्ट में कैबिनेट में संशोधन किया गया है, अब मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा।

💠13 जिलों में शिक्षा विभाग के तरफ से स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।

💠अब कला वर्ग के शिक्षक के लिए बीएड जरुरी होगा।

संगीत के टीचर की नियमावली में संशोधन किया गया

💠LT शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा।

💠बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिली।

💠कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से परामर्श लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *