Uttrakhand News :जिले में शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 1298 पद रिक्त

ख़बर शेयर करें -

जिले में शिक्षा विभाग में तीन खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 1298 पद रिक्त चल रहे हैं।शिक्षा विभाग में सीईओ, डीईओ, खंड शिक्षाधिकारी, उप शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता सामान्य, प्रवक्ता महिला, एलटी सामान्य, एलटी महिला के स्वीकृत 3038 पद के सापेक्ष 1740 पर ही अधिकारी और कार्मिक कार्यरत हैं।

💠स्वीकृत आठ के सापेक्ष पांच पदों पर खंड शिक्षाधिकारी तैनात हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस चला रही है जनजागरुकता अभियान अल्मोड़ा पुलिस ने माँ अम्बे इंस्टियूट नर्सिंग कालेज में चलाया जागरुकता सेशन

आठ में से एक ही उप शिक्षाधिकारी कार्यरत हैं, सात पद रिक्त हैं। ब्लॉक में प्रभारियों के भरोसे ही काम चल रहा है। प्रधानाचार्या के सभी स्वीकृत 11 पद रिक्त हैं। सामान्य प्रवक्ता के 1058 में से 498 पर कार्यरत हैं। 460 पद रिक्त हैं। सहायक अध्यापक एलटी सामान्य के 1493 पदों के सापेक्ष 1031 पर अध्यापक कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कुमाऊं महोत्सव मे चतुर्थ दिवस पर आयोजित कि गई मेहंदी प्रतियोगिता, और लोकगायकों की रही धूम

स्कूल समेत ब्लॉक में शिक्षा विभाग के कार्य समय पर नहीं हो पाते हैं। सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि रिक्त पदों की सूची विभाग को भेजी गई है। शासन स्तर से कार्रवाई होने पर रिक्त पदों को भरने का काम किया जाएगा।