Uttarakhand News:मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित

0
ख़बर शेयर करें -

खाद्य विभाग ने नियमों का पालन नहीं करने पर 4 डमी राइस मिलों को सस्पेन्ड किया है।डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेंट निलंबित किए गए और टारगेट, कच्चा आढ़ती कोड नंबर भी रद्द हुआ है। इनमें धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,एसएम इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं।

🔹खाद्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। यहां कई सारी खामियां देखने को मिलीं। इसी परिप्रेक्ष्य में खाद्य विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

🔹प्लांट बंद खंडहर अवस्था में 

खाद्य मंत्री ने बताया कि एसएम इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद खंडहर अवस्था में मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था में नही है। क्योंकि जहां यहां धूल फैली हुई है तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट भी बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 26 जून 2025

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए हैं, जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है। जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं, उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया। इसके अलावा भी कई अन्य खामियां इन मिलों में देखने में आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *