Uttarakhand News:ऑस्ट्रिया के फिलिक्स साइकिल से 14 देशों  की यात्रा कर पहुंचे उत्तराखंड

ख़बर शेयर करें -

आज युवाओं में साइकिलिंग एक ऐसा ही शौक है, इसके जरिए लंबे-लंबे रास्ते तय करने का युवाओं में ट्रेंड सा बन गया।लेकिन, क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई व्यक्ति साइकिलिंग के शौक को पूरा करने के लिए 14 देशों की सीमाओं को पार किया है. हम बात कर रहे हैं साइकिल से 14 देशों की 14 हजार किमी की यात्रा करने वाले ऑस्ट्रिया के फिलिक्स की।31 वर्षीय फिलिक्स कई देशों से गुजरते हुए अब भारत की यात्रा के लिए उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं।फिलिक्स पेशे से एक योग शिक्षक हैं।

🔹इन देशो में कर चुके है यात्रा 

अपनी इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में वो बताते हैं कि वे साइकिलिंग के जरिये लोगों को योग को अपनाने का संदेश देना चाहते हैं। फिलिक्स ने एक साल पहले जर्मनी से साइकिल से यात्रा शुरू की थी। इसके बाद वह स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोसनिया, मांटेनिग्रो, अल्बानिया, ग्रीस, तुर्की, अरमेनिया, ईरान से पाकिस्तान होते हुए अब बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचे हैं। फिलिक्स ने बताया कि वह साइकिल यात्रा के दौरान जगह-जगह पहुंचकर और लोगों से मिलकर उन्हें योग और ध्यान का महत्व बताते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :राज्य में नशा मुक्ति केंद्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा अनिवार्य, धामी सरकार ने जारी किए निर्देश

🔹भारत से हमेशा रहे प्रेरित 

वे साइकिल पर ही खाना बनाने के सभी जरूरी समान और कैंपिंग किट लेकर चलते हैं।इस कारण उन्हें रात में खाने और रहने में ज्यादा दिक्कत नहीं झेलनी पड़ी।उन्होंने बताया कि एक दिन में वह 50 से 70 किमी तक का सफर तय कर लेते हैं।उत्तरकाशी पहुंचने पर फिलिक्स ने कहा कि भारत ने हमेशा से ही उन्हें योग के लिए प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार होंगे उत्तराखंड पुलिस के नए डीजीपी

🔹पहुँचे उत्तरकाशी 

वो कहते हैं कि उन्होंने योगाभ्यास की शुरुआत भले ही पश्चिम देशों से की हो, लेकिन भारत हमेशा से ही उनके लिए योग की जन्मभूमि रही है। फिलिक्स भारत में योगाभ्यास व ध्यान आदि के तौर-तरीकों को सीखना चाहते हैं। इसके लिए वह योग नगरी ऋषिकेश गए थे। लेकिन वहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर उन्होंने उत्तरकाशी के शिवानंद आश्रम की तरफ रुख कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *