पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, क्लर्क से लेकर इन विभागों में मिली नौकरियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए हैं। यह पत्र देश में 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। पीएम ने नियुक्ति पत्र देने के बाद युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह युवाओं की मेहनत और सफलता का प्रतीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
•भर्तियां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की गई
उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और रोजगार मुहैया कराने में प्रतिबद्धता दिखाई है. उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करना काफी मुश्किल था, लेकिन अब यह काम आसान हो गया है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 71 हजार युवाओं की भर्ती की जा चुकी है, जिन्हें नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। ये भर्तियां भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की गई हैं। नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं।
•इन विभागों में मिली नौकरी
देश भर के सरकारी विभागों में चयनित कर्मचारी भारतीय डाक सेवा, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लिपिक टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, अनुमंडल अधिकारी, कर सहायता, सहायक प्रवर्तन अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रिंसिपल, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर उनकी भर्ती किया जा रहा है।
•10 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य
देश में 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। रोजगार मेला युवाओं को एक बार में नियुक्ति पत्र देने की विशेष पहल है। इससे युवाओं के लिए उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के अच्छे अवसर पैदा होंगे।