सोमेश्वर पुलिस ने दिखाई तत्परता रात्रि में नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना मिलते ही तलाश शुरू कर किया सकुशल बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर पुलिस ने दिखाई तत्परता रात्रि में नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना मिलते ही तलाश शुरू कर किया सकुशल बरामद

    *परिजनों व स्थानीय लोगों ने अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए की प्रशंसा*

दिनांक 04.10.2022 की रात्रि सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव से एक नाबालिग बालिका के अपने परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर घर से कहीं चले जाने की सूचना प्राप्त हुई।

*श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए *सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर* को गुमशुदा बालिका को *शीघ्र तलाश* करने के लिए निर्देशित किया गया।

*श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा* के नेतृत्व में *थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी* हमराही पुलिस बल व डायल 112 टीम को साथ लेकर रात्रि में ही गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश शुरू कर दी। थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा आसपास के जंगलों में बालिका को तलाश किया गया, काफी खोजबीन के बाद *थाना सोमेश्वर पुलिस के अथक प्रयास से दिनांक 05.10.2022 की  प्रातः  नाबालिग बालिका को जंगल के एक खंडहर से सकुशल बरामद* किया गया।

नाबालिग बालिका को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया बालिका को सकुशल  पाकर परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा *पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा* की गई।

*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2. का0 कुंदन वर्मा
3.का0 वीरेंद्र राय
4. महिला का0 दीपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *