यहाँ बारिश ने मचाई तवाही देखिये कैसे चलती आल्टो बह गई नाले में
ब्रेकिंग,उत्तराखंड,बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक के ग्रामिण मोटर मार्ग पर रेयूनी लखमार रोड पर देर रात्रि घर को जाते समय एक आल्टो कार तेज़ बरसाती नाले के बहाव में बह गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है।
हादसे के वक्त इस कार में केवल दो लोग सवार थे दोनों व्यक्ति बरसाती नाले में वाहन फस जाने के कारण बहने लगे। जैसे तैसे अपने को एक नदी के पत्थर पर सुरक्षित बाहर निकाला परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर गरुड़ थाना पुलिस व फायर सर्विस टीम गरुड़ घटना स्थल पर पहुंची संयुक्त प्रयास से रात भर रेस्क्यू चलता रहा ।
कई घण्टों मसक्कत के बाद आखिरकार दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया तथा एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगने के कारण 108 के माध्यम से गरुड़ अस्पताल भेजा गया। ईलाज जारी डॉक्टरों की देख रेख में।
बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में देर रात एक कार गधेरे में बह गई।कार में दो लोग सवार थे। तस्वीरों में देखा जा सकता है।कार किस तरह गधेरे में फंसी है।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा ।कई घण्टों मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया तथा एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगने के कारण 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया