Pithoragarh News :अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने स्वास्थ शिविर में 171 मरीजों का किया उपचार
सोबन सिंह जीना मेडिकल काॅलेज अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें दूरदराज के गांवों से पहुंचे 171 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
💠स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की करी अपील
चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में आ रहे बदलाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम होने की आशंका अधिक रहती है। उन्होंने सभी मरीजों और उनके तीमारदारों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
शिविर में फिजिशियन डॉ. अशोक कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार आर्य, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र भंडारी, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. डीसी पुनेरा, डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. तरुण बोरा, डॉ. संध्या आदि ने सेवाएं दीं।
💠डेंगू से बचाव के लिए किया कीटनाशक का छिड़काव।
लोहाघाट (चंपवात)। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत नगर पालिका की ओर से नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में टीम ने जीजीआईसी, होली विजडम स्कूल, डीएवी, विद्या मंदिर, ओकलैंड पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, पीजी कॉलेज, रामलीला मंच सिंचाई विभाग आदि स्थानों पर डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग की। वहां ईओ अशोक अधिकारी, प्रमोद मेहर, आसिफ, चंद्रशेखर भट्ट, संदीप कुमार आदि थे।