अल्मोड़ा में रोजगार का सुनहरा अवसर,रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंस में निकली नौकरियां
अल्मोड़ा-भारत की अग्रणी जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंस कम्पनी शाखा अल्मोड़ा में सेल्स मैनजर के तीन पदों पर नियुक्तियां निकली हैं।जिसमें ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा 25 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।सेल्स मैनेजर के पद के लिए सेल्स में तीन साल का अनुभव आवश्यक है।कम्पनी सेल्स मैनेजर के पद पर आर्कषक वेतन के रूप में 20000 प्रतिमाह तनख्वाह एवं इन्सेन्टिव दे रही है।इन पदों पर 3 वर्ष का न्यूनतम सेल्स में अनुभव अनिवार्य है।
सेल्स में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को उसके वर्तमान पैकेज के अनुसार सैलरी पैकेज में इंडस्ट्री के हिसाब से बढ़ोत्तरी दी जाएगी।साक्षात्कार की तारीख 8 से 12 जुलाई 2022 है तथ साक्षात्कार का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए
कम्पनी के शरद अग्रवाल से 8899981777,
9719452566 इन नम्बर पर तथा
परितोष जोशी से 9720006299 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अथवा मेल आई डी paritosh.joshi@relianceada.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।साक्षात्कार का पता रिलायंस निप्पौन लाईफ इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड,दृष्टि आई हास्पिटल के ऊपर निकट शिवाय होटल मल्ला जोशीखोला अल्मोड़ा है।अधिक जानकारी के लिए 05962230340 नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।