Nainital News:नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, भक्तों ने मां नंदा सुनंदा के किए दर्शन

ख़बर शेयर करें -

श्री राम सेवक सभा की ओर से आयोजित 121 वें श्री नंदा देवी महोत्सव के तहत सोमवार को नंदा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इससे मां नयना देवी मंदिर परिसर का माहौल नंदा मय हो गया।

🔹मां नंदा सुनंदा की शक्तियों का वर्णन किया गया

महोत्सव में आदर्श समिति अल्मोड़ा की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। साथ ही संकल्प महिला समूह, रक्षिता, अंकिता, लक्षिता की ओर से कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत किया किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तल्लीताल व मल्लीताल सभा भवन में हुए। लोकगायक ललित मोहन चम्याल, कैलाश, अंकिता बुधलाकोटी, मारुति साह, विक्की राठौर, ममता, राजू मनराल, डॉ. मोहित सनवाल आदि ने प्रतिभाग किया।

🔹उत्तराखंड की संस्कृति पर चर्चा

श्री मां नंदा देवी महोत्सव के सीधे प्रसारण में सोमवार को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों को समाहित किया गया। इसमें उत्तराखंड की संस्कृति पर चर्चा की गई। सीधे प्रसारण में प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने नैनीताल के बदलते स्वरूप, हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही कमल जगाती, सोनू बिष्ट, भुवन बिष्ट, भय्यू साह ने भी विचार रखे। साथ ही सुखमय, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, एसओ रोहितास सागर ने साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया। इसके साथ ही सीधा प्रसारण में मूर्ति में रंग भरने वाले कलाकार आरती सम्मल, मोनिका साह के बाद डॉ. पल्लवी किशोर, आशा शर्मा, समाजसेवी अलका जीना ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

🔹नैनीझील में दीपदान रहा आकर्षण

देर शाम तेज सिंह के नेतृत्व में नैनीझील में दीपदान किया गया। आयोजकों ने नौका के माध्यम से झील में दीपदान किया। इससे झील का आकर्षण बढ़ गया। इस मौके पर समाजसेवी सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, विरेंद्र पवार, विरेंद्र मेहरा, सुंदर बिष्ट आदि मौजूद रहे। इधर तल्लीताल दर्शनघर पार्क में पंच आरती की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

🔹यह लोग रहे मौजूद 

शाम को पंच आरती में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी शामिल हुए। वहीं दिनभर छोलिया दल के कलाकारों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर शांति मेहरा, मंजू रौतेला, दया बिष्ट, पारस जोशी, प्रो. ललित तिवारी, हेमंत, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे। 

इधर महोत्सव को सफल बनाने में गिरीश जोशी, मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी, ललित साह, भुवन बिष्ट आदि शामिल रहे ।