बिंदुखत्ता का संतोष एक रात में बना करोड़पति कैसे आइये जानें
लालकुआं नैनीताल जनपद मैं पहली बारएक करोड़ कमाने वाला विजेता जोकिंग बिंदुखत्ता गांव का एक युवक dream11 में टीम बनाकर रातों रात करोड़पति बन गया।
उसकी इस उपलब्धि पर जहां परिजनों में खुशी का माहौल है । वहीं समस्त ग्रामवासियों ने उसे बधाई दी है।
जानकारी के मुताबिक बिंदुखत्ता इंदिरानगर द्वितीय काररोड निवासी संतोष कोहली (सोनू) ने कल भारत और इंग्लैंड के मध्य हुए टी-20 मैच में dream11 में 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती हैं ।
संतोष ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को वॉइस उप कप्तान बनाया था । जिसमें हार्दिक ने उन्हें सर्वाधिक पॉइंट दिलवाये ।
संतोष के एक करोड़ जीतने पर बिंदुखत्ता लालकुआँ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं,। क्षेत्र के लोग संतोष को बधाईया देने उनके घर पहुँच रहे है।
वही संतोष ने कहा कि मैं इस पैसे को अपनी पढ़ाई और घर के अच्छे कामों में खर्च करूंगा साथ ही संतोष ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और वह पुलिस की कोचिंग भी कर रहा है तथा उसके परिजनों में खुशी का माहौल है
वही संतोष के पिता में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और मिठाई खिलाकर उन्होंने अपने बच्चे की खुशी जाहिर की इस बीच संतोष के पिता आरबीआई आर्मी की नौकरी करते हैं l