Uttarakhand News:सीएम ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 106वां संस्करण, दिवाली से पहले दिया वोकल फॉर लोकल पर जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 106वें एपिसोड को सुना. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं। ऐसे में हमें इन उत्पादों का ही उपयोग करना चाहिए, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिल सके।
🔹पीएम ने वोकल फ़ॉर लोकल का किया जिक्र
इसके अलावा उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र करते हुए कहा कि अभी दिवाली आ रही है।ऐसे में हमारी प्राथमिकता लोकल उत्पादों को बढ़ावा देना होना चाहिए, ताकि जो कारीगर ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत उत्पाद तैयार कर रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल सके और उनके घर भी दिवाली पर रोशन हो सकें।
🔹मेरा युवा भारत की रखी जाएगी नींव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर देश के युवाओं के लिए बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन ‘मेरा युवा भारतकी नींव रखी जाएगी।
🔹जीवन में स्थानीय उत्पादों का करना है उपयोग
सीएम धामी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम मोदी ने सभी लोगों से आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने की बात दोहराई है. ऐसे में हम सभी को अपने जीवन में स्थानीय उत्पादों को शामिल करके उनका उपयोग करना है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए अपना अहम योगदान देना है।