यहाँ दिन में घर में घुसा गुलदार मचा हड़कंप देखिये वीडियो ..!
पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक अन्तर्गत मैठाणाघाट बाजार में आज सुबह 8 बजे से एक गुलदार ने आतंक मचाया हुआ था,स्थानीय व्यापारी मनवर सिंह का कहना है
कि गुलदार के कारण बाजार बंद कर दिया गया है।गुलदार ने दो लोगों को आज सुबह ग्वीन गाँव के समीप घायल भी कर दिया है,घायलों में एक महिला जथूली देवी पत्नी गोपाल सिंह,डांडा ग्वीन मल्ला से हैं।
अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलदार ने बाद में उधर-उधर भटकने के बाद दम तोड़ दिया है।