उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित संस्कृत शिक्षा में छात्राओ का रहा दबदबा

0
ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून_ उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में रिजल्ट जारी

 

 

1546 छात्र-छात्राओं ने दी है संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल), एवं उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का परीक्षाफल किया गया जारी

 

 

परीक्षाफल को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया अपलोड

जहां से सुविधानुसार छात्र-छात्राएं देख सकेंगे अपना परीक्षा परिणाम

 

 

पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत

जिसमें बालकों की संख्या 632 एवं बालिकाओं की संख्या 70 है

 

 

उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में कुल 844 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

जिसमें से 779 बालक और 65 बालिकाएं हैं

 

 

संस्कृत शिक्षा में हाईस्कूल में 88.17 प्रतिशत रहा परिणाम

इंटर में भी 88.17 प्रतिशत छात्र हुए पास

रिंकी बरिहा 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल में रही टॉपर

शिवी राणा ने इंटर में 86 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

 

 

संस्कृत शिक्षा में छात्राओ का रहा दबदबा

संस्कृत शिक्षा में हाईस्कूल में 88.17 प्रतिशत रहा परिणाम

 

 

इंटर में भी 95.65 प्रतिशत छात्र हुए पास

रिंकी बरिहा 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल में रही टॉपर

 

 

शिवी राणा ने इंटर में 86 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

संस्कृत शिक्षा में छात्राओ का रहा दबदबा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *