Champawat News:नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत को ‘फिक्की” अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

नशा मुक्त अभियान 2025 को सफल बनाए जाने और नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत को फिक्की सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

🔹पूर्व में केवल 4 राजपत्रित अधिकारियों को ही प्रदान किया गया 

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को फिक्की अवार्ड से सम्मानित करता है। इस वर्ष जनपद चम्पावत से उत्तराखंड राज्य पुलिस के चम्पावत के एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी,एएनटीएफ को चुना गया है। यह सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 4 राजपत्रित अधिकारियों को ही प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹नशे के कारोबार करने वालों में कमी आई 

एसआई खड़ायत की गिनती जनपद के तेज़-तर्रार व स्मार्ट पुलिस ऑफिसर्स की श्रेणी में की जाती है। वर्ष 2022-23 में उनके नेतृत्व में जनपद चम्पावत में 41 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28.3 किलोग्राम चरस, 2.1किलोग्राम स्मैक बरामद की गई। एसआई खड़ायत के नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई से जनपद में नशे का कारोबार करने वालों में कमी आई है औ कई लोग नशे के चंगुल से बाहर आए हैं। इसके लिए उन्हें समय-समय पर जनता ने भी उन्हें सम्मानित किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने एसआई खड़ायत को शुभकामनाएं दी हैं।