बॉलीवुड के मशहूर कलाकर ने 66 साल की उम्र कहा इस दुनिया को अलविदा
बॉलिवुड की कई फिल्मो में काम कर चुके सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे 66 साल की उम्र में अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार के दिन निधन हो गया।अभिनेता अनुपम खेर ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा की जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ये मैंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति कह कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।
कोरोना महामारी के दौरान सतीश कौशिक कोविड से संक्रमित भी हुए थे। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। सतीश कौशिक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में बॉलिवुड की आई फिल्म ‘मासूम’ से की। उन्होंने अब तक उन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। 1990 में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की सुपर हिट मूवी ‘राम लखन’ का हिस्सा रहे साथ ही 1997 में गोविंदा की सुपर हिट मूवी ‘साजन चले ससुराल’ में उनकी बेहतरीन परफॉर्मन्स को देखते हुए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता) से नवाज़ा गया।
निर्देशक के रूप सतीश कौशिक की पहली हिट फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी। 2005 में, कौशिक ने अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और जायद खान अभिनीत फिल्म वादा का निर्देशन किया था। 2007 में कौशिक ने अनुपम खेर के साथ मिलकर करोल बाग प्रोडक्शंस नामक एक नई फिल्म कंपनी शुरू की। इस बैनर तले उनकी पहली फिल्म तेरे संग थी, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था।
रिपोर्टर-शैली मंसूरी