Big Breking उत्तराखण्ड में बनेगा सेतु आयोग धामी सरकार ने की नये आयोग का गठन

इस आयोग को प्रति वर्ष 2 करोड़ रुपए मिलेगा इस आयोग के अध्यक्ष सीएम धामी होंगे सीईओ ओपन मार्केट से हायर किए जायेंगे
सेंटर फॉर इकॉनमी सोशल डेवलपमेंट
सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस आर्थिक पब्लिक पॉलिसी शहरी विकास संखायकीय विभाग के सलाहकार भी ओपन मार्केट से हायर किए जायेंगे
कौशल विकास के तहत राज्य के बच्चो को विदेश में रोजगार दिलाने की दिशा में भी अहम फैसला
प्लेसमेंट कराने वाली एजेंसी से इच्छुक बच्चो को एक्सपर्ट भाषा तौर तरीको में परांगत किया जायेगा 20 फीसदी खर्च राज्य सरकार देगी अन्य खर्च पर सरकार से सब्सिडी मिलेगी
वन विभाग मानव वन्य जीव निवारण प्रकोष्ठ का गठन होगा एक्सपर्ट राय देंगे इस पर राय के आधार पर सरकार काम करेगी अब वन्य जीव से होने वाली मौत पर जल्द मुआवजा मिलेगा 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया
कैबिनेट में चर्चा अतिक्रमण रोकने के लिए बड़ा फैसला हर विभाग अपनी जमीन का रिकॉर्ड रखेगा
किलोमीटर वार विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी तकनीक का भी इस्तेमाल होगा सेटेलाइट इमेज भी ली जायेगी
जिलों में नई इमारत से बनाने से पहले साइट सेलेक्सन कमेटी बनेगी ताकि जो नई सुविधा राज्य सरकार की बने उसका सही इस्तेमाल हो से जनता उस दफ्तर तक जा सके
जमीन न होने पर प्राइवेट अथवा अधिग्रहण भी करेगी सरकार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें