BIg Breking धामी कैविनेट में आज हुये ये निर्णय देखिये एक नजर में

ख़बर शेयर करें -

केबिनेट में 3 प्रस्तावो पर लगी मोहर

पहला मद कोसी नदी में ट्रांसपोर्ट की मांग थी कि इनके रेट्स बढ़ गए हैं एक साल तक पुराने चार्जेस रहेंगे

दूसरा मद आवास विभाग का मद था सरलीकरण के लिए

1 अप्रैल से लागू होगी आबकारी नीति 2023–2024

1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, लेकिन उत्तरप्रदेश से 15 से 20 रुपया महंगी रहेगी पहले ये गैप 100 से 150 रुपया था रेगुलर ब्रांड्स पर

आबकारी नीति के तहत राजस्व का लक्ष्य 3600 से बढ़ाकर 4000 करोड़ कर दिया गया है

रेगुलर ब्रांड में 20 रूपए से ज़्यादा का फर्क ना रहे इसके लिए प्रावधान किया गया है क्योंकि उत्तरप्रदेश से कई बार शिकायतें आती थी कि उत्तराखंड में शराब की तस्करी हो रही है

पूर्व में आवंटित दुकानों के लिए अधिभार में 15% की वृद्धि के साथ दुकान को रिटेन किया जा सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *