Almora News:वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत 12 अक्टूबर को जिले में वाहनों के आवागमन का यह रहेगा डायवर्जन प्लान

ख़बर शेयर करें -

जिले के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।डायवर्जन प्लान दिनांक 11अक्टूबर की रात्रि 11:55 बजे से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक* जारी रहेगा ।   

🔹ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत है-

1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।

4-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।

5-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:हाइकोर्ट ने हटाया पंचायत चुनाव पर लगा सटे,नामांकन की तारीख को तीन दिन बढ़ाया

6-धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल- बमनस्वाल- सुवाखान होते हुए जायेंगे। 

7-हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।

सभी से अनुरोध है कि उक्त ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करने का कष्ट करें।