Almora News: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं का एलान

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले (लमगड़ा) नैणी के ग्रामीणों ने 2024 के लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास नहीं होते और सड़क तक नहीं बन पा रही है। तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें।

💠ग्रामीणों ने इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में रोड नहीं, तो वोट नहीं…का नारा बुलंद किया है।

सड़क के अभाव में इन गांवों के ग्रामीण छह से सात किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचते हैं। बीमार और बुजुर्गों को डोली में लाना मजबूरी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

💠कई बार तो बीमार लोगों को समय से चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पाती है। 

ग्रामीणों का कहना है कि वह समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, शासन, डीएम, एसडीएम, को पूर्व में पत्र भेज चुके हैं, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार, प्रशासन, लोनिवि और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का एलान किया है। इस बार क्षेत्र के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

💠शामिल रहे।

ग्रामीणों ने हाथ में पंपलेट और पोस्टर पकडकर रोड नहीं तो वोट नहीं कर विरोध जताया इसमें ग्राम नैनी के प्रधान मदन सिंह नैनवाल, प्रधान भगवती तुलेरा कोकिला गांव, बीटीसी मेंबर निर्मला देवी आदि अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।