Almora News:दीपावली पर्व के दृष्टिगत आयोजित हुई गोष्ठी,एडम्स स्कूल अल्मोड़ा के ग्राउंड में लगेगी पटाखा बाजार

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक- 31 अक्टूबर को कोतवाली अल्मोड़ा में जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा की अध्यक्षता व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुवंर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार की उपस्थिति में व्यापार मंडल अल्मोड़ा, पटाखा व्यवसायी अल्मोड़ा व नगर पालिका अल्मोड़ा के पदाधिकारियों,सदस्यों के साथ आगामी दीपावली पर्व में पटाखा बाजार स्थल चिन्हीकरण के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

🔹पटाखा बाजार स्थल चिन्हीकरण हेतु कोतवाली अल्मोड़ा में आयोजित हुई गोष्ठी

    गोष्ठी में उपस्थित जनों से आगामी दीपावली पर्व में पटाखा बाजार के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, जिसमें उनके द्वारा इस वर्ष एक ही स्थान पर पटाखे की दुकान लगाने का अनुरोध किया गया। विचार विमर्श के उपरांत पटाखा बाजार हेतु सुरक्षित स्थान एडम्स स्कूल के ग्राउंड को चिन्हित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हो रहा सुधार-बिट्टू कर्नाटक

🔹एडम्स स्कूल के ग्राउंड में लगाये जाने का लिया निर्णय

   उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल, पटाखा व्यवसायियों व नगर पालिका के पदाधिकारियों,सदस्यों के साथ चिन्हित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  जिसमें नगर पालिका विभाग की उपस्थिति में एडम्स स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों से वार्ता,सहमति के उपरांत इस वर्ष दीपावली पर्व में पटाखा बाजार एक ही स्थान एडम्स स्कूल के ग्राउंड में लगाये जाने का निर्णय लिया गया है जो कि एक सुरक्षित प्रांगण है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शीतलहर को लेकर CM धामी का अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश

🔹पहले माल रोड में लगाई जाती थी पटाका बाजार 

विगत वर्षों में पटाखा बाजार जीआईसी से ऊपर सड़क पर, रामलीला ग्राउंड धारानौला व एनटीडी में सड़क के किनारे लगाई जाती थी, जिससे यातायात का दवाब अधिक होने पर आमजन को समस्याओं का सामान करना पड़ता था।