Almora News:मेयर अजय वर्मा ने किया अल्मोड़ा में स्त्री कलेक्शन शॉप का शुभारंभ

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्त्री कलेक्शन के नाम से नई दुकान का शुभारंभ हो गया है इस दुकान का शुभारंभ नगर निगम के मेयर अजय वर्मा ने किया।
बता दें की लाला बाजार में नंदा देवी मार्ग पर स्थित पूर्व में रुनझुन कलेक्शन के नाम से जो दुकान थी वह अब स्त्री कलेक्शन के नाम से संचालित की जा रही है इस दुकान के मालिक व मशहूर व प्रतिष्ठित विश्वसनीय आभूषण निर्माता चिरंजीवी वर्मा ने बताया कि इस दुकान में पूर्व की भांति ही सभी प्रकार के महिलाओं से संबंधित गारमेंट्स उचित दाम और क्वालिटी के साथ मिलेंगे । दुकान के शुभारंभ के अवसर पर मेयर अजय वर्मा ने उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दुकान हमेशा से ही लोगों की विश्वसनीय रही है और अब जिस प्रकार लोग आपके आभूषणों में विश्वास करते हैं उसी प्रकार इस दुकान में भी लोगों का विश्वास बना रहेगा।
इस अवसर पर दुकान के मालिक चिरंजी लाल वर्मा ने कहा कि इस दुकान में जिस तरीके से लोगों का विश्वास बना है उसी प्रकार आगे भी बना रहे इसके लिए पूरा प्रयास रहेगा, क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा उन्होंने लोगों कहा कि एक बार सेवा का अवश्य मौका दें।
उद्घाटन के अवसर पर मेयर अजय वर्मा त्रिलोचन जोशी, सुनील कर्नाटक, हरीश भंडारी, भइया लाल वर्मा, पप्पू नेगी, एस एस कपकोटी, मुन्ना वर्मा, एल एम कर्नाटक , द्वीप लाल शाह सहित दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रही