Almora News:मेडिकल कॉलेज में 20 दिनों से लोगो को नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा,मरीजों का हुआ बुरा हाल
बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया मेडिकल कॉलेज मरीजों को राहत नहीं दे पा रहा है। यहां रेडियोलॉजी विभाग में एक भी फैकल्टी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से कुछ समय के लिए मिले एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट ने भी करार खत्म होने के बाद कॉलेज छोड़ दिया है।
🔹निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही
इधर विभाग में रेडियोलॉजिस्ट पद पर किसी की तैनाती न होने की वजह से मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में बीते 20 दिनों से अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप है। अल्ट्रासाउंड न होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए सात किमी दूर जिला, महिला या अन्य निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
🔹उधारी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट करार 20 दिन पूर्व ही समाप्त
मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में फैकल्टी के रूप में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, दो असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती होनी थी लेकिन संचालन के दो साल बाद भी नहीं किसी पद पर तैनाती नहीं हो सकी है। किसी तरह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग से उधारी में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे मरीजों को राहत पहुंचा रहा था मगर उनका भी करार 20 दिन पूर्व समाप्त हो गया और वह चले गए।
🔹मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी लाचार
तब से मेडिकल कॉलेज रेडियोलॉजिस्ट विहीन है। यहां हर रोज जिले के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों से 30 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच की जरूरत होती है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताले लटके हुए हैं और मरीजों को अन्य अस्पताल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से जहां मरीज बेहाल हैं वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी लाचार नजर आ रहा है।
🔹स्वास्थ्य विभाग से भी नहीं मिल रहे रेडियोलॉजिस्ट
रेडियोलॉजिस्ट का करार खत्म होने पर मरीजों की दिक्कत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी मांग की थी। तब स्वास्थ्य विभाग ने इस पर सहमति जताई। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच सके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज को उधारी में भी रेडियोलॉजिस्ट देने में हाथ खड़े कर दिए हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के दावे किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से रेडियोलॉजिस्ट की मांग की गई है, जिनके जल्द मिलने की उम्मीद है। रेडियोलॉजिस्ट तैनात होते ही अल्ट्रासाउंड शुरू हो जाएंगे- डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।