Almora News :दन्या पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी के सुपुर्द किया, मोबाईल स्वामी ने पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही को सराहा
श्री जागेश्वर धाम दर्शन के लिए आये पर्यटक श्री रजणीत कुमार निवासी अहमदाबाद गुजरात द्वारा चौकी जागेश्वर में सूचना दी कि उनका मोबाईल मदिंर क्षेत्र में कहीं खो गया हैं। जिस पर चौकी जागेश्वर थाना दन्या में तैनात हे0कानि0 श्री प्रेम सिंह द्वारा आस-पास के लोगों व दुकानदारों से जानकारी कर काफी मशक्कत के बाद मोबाईल फोन को बरामद कर मोबाईल स्वामी श्री रजणीत कुमार के सुपुर्द किया गया।
मोबाईल स्वामी द्वारा बताया गया कि वह फोन खोने से काफी परेशान थे, दन्या पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया.