Almora News :श्रावणी मेले के बीच जागेश्वर धाम तक पहुंचने वाली सड़क पर पड़ी दरार,आवाजाही करने वालों के लिए खतरा
श्रावणी मेले के बीच जागेश्वर धाम तक पहुंचने वाली सड़क पर दरार पड़ गई है। ऋण मोक्ष्मी के पास सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने से आधी सड़क तक दरारें आ गई हैं।
इससे आवाजाही करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है। रविवार को पुलिस प्रशासन ने एहतियातन मौके पर जवान तैनात कर दिए हैं। इन दिनों जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला चल रहा है। इससे धाम में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को धाम तक पहुंचने वाले मार्ग के दंडेश्वर से आगे और जागेश्वर से करीब डेढ़ किमी पीछे ऋण मोक्ष्मी के पास सड़क की सुरक्षा दीवार गिर गई। सड़क के बीच तक गहरी दरार पड़ गई है। इससे आवाजाही करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है। हादसे की आशंका को देखते हुए बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लेकिन रात में अगर बारिश हुई तो सड़क को और अधिक खतरा हो सकता है। सहायक अभियंता लोनिवि आलोक ओली ने बताया कि सड़क धंस गई है इससे भारी वाहनों का संचालन रोकना पड़ा है। जल्द सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा। टैक्सी और छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू है।