यहाँ एसआई सीपीयू और बाईक सवार के बीच हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
देहरादून…….राजधानी देहरादून के पॉश इलाके सुभाष रोड में हाईवोल्टेज ड्रामा। एसआई सीपीयू संजीव त्यागी और बाईक सवार प्रशांत के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा।
दोनों के बीच जमकर हुई तू-तू, मैं-मै। बाईक सवार प्रशांत ने लगाए एसआई सीपीयू संजीव त्यागी पर गंभीर आरोप।
कहा मेरा हाथ खींचा, पीछे बैठी लड़की के साथ की बदतमीजी। एसआई सीपीयू संजीव त्यागी ने की बाईक सवार प्रशांत की गाड़ी सीज़।
बिना अगली नम्बर प्लेट और ट्रिपलिंग के साथ दौड़ाई जा रही थी बाइक। एसआई सीपीयू संजीव त्यागी ने बाइक को सीज़ कर भेजा डालनवाला थाना।