Almora News:अल्मोड़ा में इस जगह होने जा रहा वायु सेना का सम्मेलन, तैयारियां तेज

अल्मोड़ा जिले के भकराकोट स्थित एक रिसॉर्ट में वायु सेना का सम्मेलन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों में वायु सेवा के अधिकारी जुटे हुये हैं।एयर चीफ मार्शल के आने से पहले वायु सेना के जवान लगातार सुरक्षा व्यवस्थाों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रामनगर के डिग्री कॉलेज में तैयारियां की जा रही हैं।
🔹तैयारियां जोरो पर
बता दें अल्मोड़ा जिले के भकराकोट स्थित लेबुआ रिसोर्ट में 28 नवंबर से वायु सेना का भव्य सम्मेलन होने जा रहा है।जिसमें वायुसेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भी शिरकत करेंगे। जिसको लेकर वायुसेना के सभी अधिकारी पिछले एक हफ्ते से अपनी तैयारियां कर रहे हैं।
🔹रामनगर डिग्री कॉलेज में पहुंचेंगे अधिकारियों के हेलीकाप्टर
रामनगर डिग्री कॉलेज के मैदान में वायु सेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के हेलिकॉप्टर के साथ ही अन्य अधिकारयों के हेलिकॉप्टर उतरेंगे। उसी तैयारियों में वायुसेना के जवानों का रामनगर डिग्री कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।साथ ही वायुसेना का हेलिकॉप्टर पिछले 1 हफ्ते से लगातार रामनगर व डिग्री कॉलेज के ऊपर से मंडरा रहा है।
🔹डिग्री कॉलेज के मैदान को किया जा रहा तैयार
सुरक्षा की तैयारी में महाविद्यालय के बाहर से लगातार वायु सेवा के अधिकारी मौजूद हैं।साथ ही महाविद्यालय के मैदान को लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।जिससे उसमें नमी आये। वायु सेना ने डिग्री कॉलेज के मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर मौजूद कोई भी आधिकारी बयान नहीं दे रहे हैं।