Almora News :132 ने एलएलबी 102 ने एलएलएम की छोडी प्रवेश परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में 234 विद्यार्थियों ने एलएलबी और एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा से किनारा किया।

💠439 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा। 

परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मुकेश सामंत ने बताया कि एलएलबी में 571 में से 439 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 132 विद्यार्थी अनुपस्थित रही वही एलएलएम में पंजीकृत 142 में से 40 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 102 अनुपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

💠केंद्र प्रभारी प्रोफेसर इला शाह,डॉक्टर दीपक, डॉ मनोज बिष्ट, डॉक्टर पवन जोशी, प्रोफेसर देव सिंह पोखरिया प्रोफेसर भीमा मनराल ने परीक्षा कराने में सहयोग दिया।