Breking अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में एक आदमी को तेंदुवा द्वारा उठाने की खबर इलाके में फैली सनसनी

Breking अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में एक आदमी को तेंदुवा द्वारा उठाने की खबर इलाके में फैली सनसनी
सूत्रों के अनुसार इस घटना के बारे में बतायबग्य की लोअर माल रोड पाण्डे खोला में
कर्नाटक खोला के पास अल्मोड़ा कोसी मार्ग में सुबह 9 बजे एक व्यक्ति को तेंदुवा के उठाने की खबर है शिविर प्लांट के मजदूर ने बताया कि सुबह जब वो काम के लिए जा रहा था तो पूषण के गधेरे में तेंदुवे ने एक चलते व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसको लेकर पुलिस वन विभाग व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे यहाँ उसकी खोजबीन की जा रही है अभी छानबीन चल रही है जल्द ही अपडेट किया जाएगा अभी वन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ सहित लोगो द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है