अमेरिका में भी बैन हुआ टिकटॉक व्हाइट हाउस ने दी सहमति
अमेरिका की सीनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक ऐप पर एक बिल पास किया है। इस बिल का इस्तेमाल करके इस ऐप पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है टिकटॉक पर रोक लगाने वाले इस बिल को देखते हुए व्हाइट हाउस ने अमेरिकी सीनेट विधेयक की सराहना की साथ ही एक बयान में कहा गया।
कि व्हाइट हाउस ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट विधेयक का स्वागत किया गया और अमेरिका को चीनी के वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) पर रोक लगाने की पूरी पूरी नुमति देगा। भारत ने 2020 में ही टिकटॉक पर रोक लगा कर इस ऐप को पूरी तरह भारत में बैन कर दिया था। साथ ही उसी दौरान भारत सरकार ने चीनी के 59 स्वामित्व वाले ऐप पर रोक लगाते हुए दावा किया था।
कि चीन, भारत के बहारी सर्वर पर इन ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे उपयोगकर्ताओं के डेटा को गुप्त रूप से प्रसारित कर रहा था। इसको देखते हुए भारत के साथ साथ और भी कई अन्य देशो ने गोपनीयता और सुरक्षा चिंताओं को लेकर 2020 में टिकटॉक और चीन के बहुत से दर्जनों ऐप्स पर रोक लगायी थी।
रिपोर्टर-शैली मंसूरी