उत्तराखंड के इस जनपद में कच्ची शराब की भट्टी के साथ एक व्यक्ति गिफ्तार देखिये विडियो

0
ख़बर शेयर करें -

अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ ए4क व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
अवैध शराब की तस्करी / बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान ग्राम रणोगी में10 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ एक अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत ‌।

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करो के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढवाल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कैम्पटी के द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलवाया गया जिसमें कांस्टेबल मनीष सिंह तथा कॉन्स्टेबल मोहन सिंह के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रणोगी छापेमारी की गई

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखण्ड के इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट

छापेमारी के दौरान समय 08.40 बजे ग्राम रणोगी में 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज मय भट्टी के उपकरणों  की बरामदगी की गई मौके से अभियुक्त महावीर लाल पुत्र श्री धूमी लाल निवासी ग्राम रणोगी थाना कैंपटी भागने में सफल रहा अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैम्पटी पर अंतर्गत धारा 60(1)/62 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखण्ड के इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट

नाम पता वांछित अभियुक्त –
1.   महावीर लाल पुत्र श्री धूमी लाल निवासी ग्राम रणोगी  थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल
बरामदगी  –
लोहे का ड्रम
एलुमिनियम की गागर
प्लास्टिक का पाइप
10 लीटर कच्ची शराब

पुलिस टीम-
1.का0-148 मनीष सिंह
2. का0 -70 मोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *