Big Breking यहाँ इस कालोनी में लगातार चोरी से लोग आफत में
रेलवे कालोनियों में चोरियों से एक्शन में रेल प्रशासन, अनाधिकृत और संदिग्धों के रेलवे आवासों में निवास पर कार्यवाही शुरू
लक्सर नगर स्थित रेलवे कालोनियों में रेल कर्मचारियों के आवासों पर एक साथ कई चोरियों के बाद अब रेल प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है और खुद रेलवे सुरक्षा बल के साथ कार्यवाही को अंजाम देने उतरे रेल पथ प्रभाग के वरिष्ठ खंड अभियंता मनोज सुधाकर द्वारा रेलवे आवासों में अनाधिकृत रूप से निवासरत संदिग्धों पर कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है
वही रेलवे यूनियन के बतौर पदाधिकारी सुभान खान के मुताबिक यूनियन की हैसियत से RPF और GRP को अनाधिकृत रूप से रेलवे आवासों में संदिग्धों के निवास की सूचना दी गई है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं उन्होंने बताया कि पूर्व में चोरियों की घटनाएं उनके संज्ञान में आई हैं मगर सिविल और रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र पर उपजे असमंजस के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और पुलिस द्वारा आज तक चोरियों के खुलासे भी नहीं किए गए
उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मंडल स्तर पर अब इस मुद्दे को यूनियन द्वारा उठाया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करके रेलवे आवासों में अनाधिकृत निवास पर जवाब तलब किया जाएगा क्योंकि ऐसे में रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा एवं संरक्षा खतरे में आ चुकी है
वही कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता मनोज सुधाकर के मुताबिक 2 दिन पूर्व ही अनाधिकृत निवास का मामला उनके संज्ञान में आया है जिसके संदर्भ में उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को पत्र देकर रेल आवास खाली कराने के लिए कहा गया था
और अब राजकीय रेलवे पुलिस समेत सिविल पुलिस एवं रेलवे उच्चाधिकारियों को पुनः अवगत कराया जाएगा उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति हाल ही में हुई है और उनके द्वारा निरीक्षण में अनाधिकृत निवास की पुष्टि की जा चुकी है जिस पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है !
