अल्मोड़ा के सल्ट में 20 नवम्बर को मनाया जाएगा स्वाभिमान दिवस आप भी आइए
सल्ट स्वाभिमान दिवस का आयोजन 20 11 2022 को गौ ग्राम पोखरी शर्ट के जेठन मैं आयोजित किया जा रहा है समस्त क्षेत्रवासियों वासियों से हमारा विनम्र अनुरोध है
की समस्त क्षेत्रवासी अन्य मित्रगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सलट स्वाभिमान दिवस को भव्य बनाने मैं अपना योगदान दें आयोजन में पहुंचकर एकता और अखंडता का परिचय देकर समस्त क्षेत्रवासियों व मामा नीला देवी तथा अपने जन्मभूमि मातृभूमि पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करें
आयोजन में पहुंचकर अपनी गरिमामई उपस्थित देकर समस्त क्षेत्रवासियों को अनुग्रहित करने की कृपा करें धन्यवाद जय मामा नीला शर्ट एकता जिंदाबाद जय श्री राम भारत माता की जय