यहाँ से लड़की को ले जा रहे थे भगा के पकड़े जाने पर नदी में लगाई छलाँग देखिये वायरल वीडियो
बेकिंग न्यूज़ जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा के आज बैजरौ गाँव में दो लड़के डुलमोट सेराघाट से एक लड़की को भगाते हुए पकड़े गए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
जब वो लड़की को ले के जा रहे थे जब ग्रामीणों ने दोनों का पीछा करा तो वो नदी की ओर भाग गए जिसमे से एक ने डर के मारे नयार नदी में छलांग लगा दी,ये दोनों लड़के अपने आप को दिल्ली खोडा का बता रहे हैं,
।।
एक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और जबकि एक को छलांग लगाने के कारण से चोट आ गयी है दोनों को स्वास्थ्य केंद्र बैजरौ में भर्ती करा दिया गया है जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है